जमशेदपुर : झारखंड राज्य में अनलॉक 2शुरू हो गया है, कुछ पाबंदियों के साथ, वैक्सीनेशन की स्थिति , ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए जागरूकता और भविष्य की महत्वपूर्ण योजनाओं पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बातें की , जो आकाशवाणी जमशेदपुर के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘ये दूरी है जरूरी ‘ में 11 जून को सुबह 9.30 पर , प्राइमरी चैनल एफ एम 102.4 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। इसी समय न्यूज ऑन ए आई आर एप पर लाइव स्ट्रीमिंग में विश्व में कहीं भी सुना जा सकता है। इस के अलावा एफ एम 100.8 मेगाहर्ट्ज , विविध भारती पर यही कार्यक्रम ,सुबह 10 बजे और शाम 6.15 में फिर से सुना जा सकता है । इस कार्यक्रम ने आकाशवाणी के प्रसारण में विशेष स्थान बना लिया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बातचीत की है कार्यक्रम के संचालक और प्रस्तुति से जुड़े शाहिद अनवर ने। संयोजक हैं आकाशवाणी जमशेदपुर के कार्यक्रम प्रमुख आत्मेश्वर झा, प्रस्तुत कर्ता हैं राकेश रमन।
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का साक्षात्कार रेडियो पर
