जमशेदपुर। झारखंड स्टेट बास्केटबाॅल संघ के तत्वावधान में आयोजित 3 गुणा 3 आमंत्रण बास्केटबाॅल टूर्नामेंट में पुरुषों के वर्ग में वारियर्स ब्रिगेड जमशेदपुर ने खिताब जीत लिया है। महिलाओं के वर्ग में डिफेंडिंग जैमर्स रांची ने खिताब पर कब्जा जमाया। रविवार को खेले गए फाइनल में वारियर्स ब्रिगेड जमशेदपुर ने अोएनडीए रिबाउंडर चितरंजन को हराया। महिलाअों के फाइनल में डिफेंडिंग जैमर्स रांची ने बर्धमान गर्ल्स बर्धमान को हराया। बंगाल की परमिता और पुरुषों में बंगाल के ही राम को श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में टाटा मोटर्स के सीनियर जीएम मानस मिश्रा मुख्य अतिथि थे। केएन सिंह बबलू जी (जेसीए के पूर्व सचिव), समाज सेवी अखिलेश चौधरी, कमलेश दुबे, समाजसेवी नंदलाल सिंह, इंटरनेशनल कोच जेपी सिंह, संघ के अध्यक्ष भरत सिंह, गजेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद थे।
