टेल्को बास्केटबॉल ग्राउंड में 20 व 21 फरवरी को 3×3 आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामेंट

21

जमशेदपुर : झारखंड राज्य बास्केटबॉल संघ व पूर्वी सिहंभूम जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में टेल्को स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में 20 व 21 फरवरी को 3×3 आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में मेजबान झारखंड के अलावा बंगाल व बिहार की 30 से ज्यादा टीमें भाग ले रही है। गोलमुरी स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह ने दी। इस मौके पर झारखंड राज्य बास्केटबॉल संघ के वरीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, सचिव गुरदीप सिंह, संयुक्त सचिव योगेश पांडेय, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, मनीष कुमार, अतुल, राजन रंजन सिंह, गोरे, कुमार संदेश आदि मौजूद थे। योगेश पांडेय ने बताया कि झारखंड से अभी तक 20 टीमों ने प्रतियोगिता में शामिल होने की स्वीकृति दी है, वहीं बंगाल से  आठ तथा बिहार से दो टीमें भी आ रही है। प्रतियोगिता लीग सह नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। बालक व बालिकाओं के लिए आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का कुल पुरस्कार राशि 16 हजार रखी गई है। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। शिवशंकर सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभाओं को तराशना है। सचिव गुरदीप सिंह ने कहा कि कोविड काल में खेल प्रभावित हुआ था। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है। हमारा मुख्य लक्ष्य खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका देना है। इस मौके पर कोच जेपी सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के आधार पर हम टैलेंट सर्च भी करेंगे। हम उन्हें आने वाले समय के लिए बेहतर ट्रेनिंग अौर राज्य के लिए तैयार कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमित अग्रवाल बने महानगर के भाजयुमो जिलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने दी शुभकामनाएं

Thu Feb 18 , 2021
■ बूथ अध्यक्ष से लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष तक के सफर में अमित ने निभाई है अनेकों महत्वपूर्ण जिम्मेदारीजमशेदपुर। जमशेदपुर महानगर के भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल को बनाया गया है। गुरुवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने जमशेदपुर समेत चार जिलों के युवा अध्यक्षों की घोषणा की। भाजपा महानगर अध्यक्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर