जमशेदपुर। बंगाल बिहार टाइगर तबला वादक रजनी कांत सहाय उर्फ रजनी लाल का देहांत टाटा मेन अस्पताल में हो गया । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। आप सभी संगीत जगत से जुड़े और उनके जितने भी चाहने वाले के बीच यह खबर पाकर काफी दुख प्रकट की है। शव यात्रा उनके घर से मानगो शमशान घाट में दाह संस्कार किया गया। इनके शव यात्रा में संगीत प्रेमियो के साथ भिन्न भिन्न दल के लोग मौजूद रहे। ये अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए।
नही रहे बंगाल बिहार टाइगर तबला वादक,संगीत प्रेमियों में शोक
