जमशेदपुर :सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन सह अमिताभ बच्चन के फैन भरत सिंह ने अमिताभ बच्चन के 79 वे जन्मदिन के अवसर पर आज अपने साकची स्थित कार्यालय में एक संगीत संध्या का आयोजन किया। जिसकी जानकारी देते हुए सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के कोषाध्यक्ष एस.पी.सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भरत सिंह के द्वारा केक काटकर अमिताभ बच्चन की लंबी उम्र की कामना करके किया गया। सिंह ने कहा कि अमिताभ बच्चन वह नाम है जिसने पत्थर से हीरे तक का सफर अपने हुनर के दम पर तय किया है आज 79 की उम्र होने के बाद भी वे निरंतर काम कर रहे हैं काम के प्रति उनके इस समर्पण से हमारी नई पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता है! इस दौरान अमिताभ जी के साथ के.बी.सी. खेल चुके अमिताभ जी के फैन राजेश श्रीवास्तव जी भी मौजूद थे जिन्हें भरत सिंह जी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया! फिर जमशेदपुर के स्थानीय कलाकारों के द्वारा अमिताभ बच्चन जी के फिल्मों के कई हिट गानों को गाया गया! जिसमें मुख्य रुप से श्री भरत सिंह जी ने “1 अपने प्यार के सपने सच हुए, 2 कितनी खूबसूरत यह तस्वीर है, 3 तुम साथ हो जब अपने, 4 मेरे दोस्त किस्सा” शत्रुघ्न सिंह ने “दिल मेरे तू दीवाना है”, शक्ति सिंह ने “छूकर मेरे मन को”, पप्पू शर्मा ने “दिल लगी ने दी हवा”, आदि गानों को गाया! जिसमें जमशेदपुर की प्रसिद्ध स्थानीय महिला गायिका सुमित्रा बनर्जी, पूजा तिवारी, सुनैना, और बॉबी ने इनका साथ दिया! कार्यक्रम का मंच संचालन संजीव मिश्रा और विनीत श्रीवास्तव के द्वारा किया गया! कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जमशेदपुर कलाकार मंच के फेसबुक पेज से किया गया! कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होने के कारण सैकड़ों लोगों ने इस संगीत संध्या का आनंद लिया! कलाकारों में शत्रुघन सिंह, शक्ति सिंह, पप्पू शर्मा, रवि बंब्रा, संजीव (टूबई), सुमित्रा बनर्जी, पूजा तिवारी, सुनैना, बॉबी वही साज में विजू सिंकु, श्रवण, शिबू सेन, विजय दास (बिट्टू), फिरोज अनवर, स्वरूप राय (सोपू) थे! इस अवसर पर मनोज सोनी, राजेश कुमार, विनीत श्रीवास्तव, केशव, करण गोराई, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, गोपी सिंह, मुन्ना, विक्की श्रीवास्तव, संदीप सिंह, अमन शर्मा, दीपक सिंह, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम, लाडी सिंह, सुजीत शुक्ला, सजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Next Post
कैरेज कलोनी में हुआ दुर्गापूजा पंडाल का उद्धघाटन*
Tue Oct 12 , 2021
जमशेदपुर:श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल कैरेज कलोनी का उद्धघाटन झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस के हाथों सम्पन्न हुआ, उद्धघाटन समारोह में बतौर अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मण्डल ,विश्व भोजपुरी विकास परिषद के निवास तिवारी,मुन्ना चौबे,महेंद्र पांडेय,समाजसेवी मनोज अग्रवाल,बाबूलाल पारिख,अप्पू तिवारी समेत अन्य […]
