जमशेदपुर : न्यू बारादवारी स्थित सामाजिक संस्था गाँधी आश्रम में श्री श्री महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के द्वारा देवस्नान पूर्णिमा के अवसर पर पंडित उज्वल चक्रवर्ती रमेश “भौई” सुरेश प्रधान के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना के साथ महाप्रभु जगन्नाथ जी को 108 घङे जल हल्दी, दुध , दही , मधु ,गुलाब जल ,गंगा जल ,फुलो के रस से मंतरो उपचारण के साथ महास्नान किया गया तदोपरांत भगवान जगन्नाथ 10 दिनो के लिए अस्वस्थ अवस्था में चले जायेगे । मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। इसी कर्म मे पंडितों के द्वारा महाप्रभु का औषधीय गुणों (दवा) से उपचार होगा । 27 जुन को तीसरे दिन त्रिफला दवा ,29 जून पांचवा दिन पंचमूल दवा ,4 जुलाई दसवे दिन दशमुल दवा से भगवान महाप्रभु जगन्नाथ स्वास्थय लाभ होगे । तभी 9 जुलाई नेत्रोत्सव ,10 जुलाई नव जीवन , दर्शन होगे एवं 12 जुलाई 2021, को महाप्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर भक्त क़ो दर्शन की बात मौसीबाडी को जायेंगे तथा एक हफ्ते मौसीबाडी मे रासलीला करने के साथ पुनः 20 जुलाई 21 भगवान महाप्रभु जगन्नाथ वापस श्री खेतरो धाम मंदिर आयेंगे । इस मौके पर मुख्य रूप से गाँधी आश्रम के संरक्षक शंभु मुखी डुंगरी , सलाहकार जय सागर बागदल , कुमार घनश्याम महानंद , संतोष कुमार, मुखिया गण घासी राम बरिहा, मुक्ति प्रधान, कृष्णा अदावर , संतोष सेठ, मित्रु प्रधान ,गोबिदो दाग, सानदो बघार, प्रह्लाद नाग , राजनो सानडो एवं काफी संख्या में आश्रम वासी उपस्थिति थे ।
भगवान जगन्नाथ के पवित्र स्नान के उपरांत विधिवत पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी”
