बिहार में किसको क्या मिला

3

पटना शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। केंद्र में भी मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।  भाजपा कोटे से बने मंत्रियों के विभाग-शाहनवाज हुसैन-उद्योग , सुभाष सिंह – सहकारिता , नितिन नवीन – पथ निर्माण , नारायण प्रसाद – पर्यटन विभाग, नीरज सिंह बबलू – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग , प्रमोद कुमार – गन्ना उद्योग विभाग सम्राट चौधरी – पंचायती राज विभाग , आलोक रंजन झा -कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग , जनक राम – खान एवं भूतत्‍व विभाग , जद यू कोटे से बने मंत्रियों के विभाग-लेसी सिंह – खाद्य और उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग , सुमित सिंह – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग , संजय झा – जलसंसाधन, सूचना और जनसंपर्क सहकारिता , श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास विभाग , मदन सहनी – समाज कल्‍याण विभाग , जयंत राज – ग्रामीण कार्य विभाग , जमा खान – अल्‍पसंख्‍यक विभाग , सुनील कुमार – मद्य निषेध उत्‍पाद विभाग ।

मंत्रिमंडल विस्‍तार में 17 मंत्रियों ने ली शपथमंत्रिमंडल में मंगलवार को 17 मंत्रियों ने शपथ ली है। भाजपा से नौ, जबकि जदयू से आठ मंत्रियों ने शपथ ली है। अभी नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री थे। इनमें जदयू से चार, भाजपा से सात, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री थे। मंगलवार को हुए विस्‍तार के बाद मंत्रिमंडल में सदस्‍यों की कुल संख्‍या 31 हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोन नं 11 बिरसानगर में संथाल विद्रोह के महानायक चानकु महतो (परगनेत) की 205 वीं जयंती बच्चों के साथ मनायी गयी

Tue Feb 9 , 2021
जमशेदपुर: आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी के अध्यक्ष मानगर धीरेंद्र नाथ महतो टिडुआर के अध्यक्षता में जोन नं 11 बिरसानगर में संथाल विद्रोह के महानायक चानकु महतो (परगनेत)का 205 वीं जयंती बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पूर्वी सिंहभूम सह सरायकेला खरसावां संयोजक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर