समाज सेवी महिला बीना सिंह को ताईक्वांडो में ब्लैक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट मिला

2

जमशेदपुर : सामाजिक कार्यो के साथ -साथ पिछले 16 साल से ताईक्वांडो में लगन के साथ कड़ी मेहनत कर रही थी,वहीं उनकी अच्छी प्रेक्टिस और काम को देख,साउथ कोरिया के द्वारा ब्लैक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट दिया गया ,वहीं इंटरनेशनल कोच पूजा कौर ने बीना सिंह को अपने हांथो से दिया।
कोच पूजा कौर ने कहा कि आये दिन लड़कियों पर तरह तरह की अत्याचार की घटना सुनने को मिलती हैं। इसीलिए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के मामले में आत्मनिर्भर होना चाहिए। ताईक्वांडो एक ऐसा खेल है जो लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के मामले में आत्मनिर्भर बना सकता है। खासतौर से लड़कियों को मुश्किल की घड़ी में अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम कर सकता है।
ब्लैक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट मिलने के बाद बीना सिंह ने कहा की मैं आज काफी खुश हूँ, हम 2004 से ताईक्वांडो की प्रक्टिस कर रही थी,आये दिन देश में लड़कियों पर कई अत्याचार की घटना सुनने को मिलती थी इसी उद्देश्य को लेकर हमने ताईक्वांडो को जॉइन किया था, हम अन्य लड़कियों से भी कहेंगे कि आप ताईक्वांडो जरूर सीखें और मुश्किल की घड़ी में अपनी आत्म रक्षा स्वयं करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विशेष पदाधिकारी को आजसू अल्पसंख्यक महासभा ने सौंपा ज्ञापन

Tue Jan 5 , 2021
जमशेदपुर: आज मंगलवार को आजसू अल्पसंख्यक महासभा के अध्यक्ष अमानुल्लाह खान के नेतृत्व में जुगसलाई नगरपालिका विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और निम्न मांगों पर ध्यान दिलाते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की जो इस प्रकार है1) पूर्व मंत्री सह विधायक रामचन्द्र सहिस द्वारा ईदगाह मैदान में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर