बिरसानगर के युवक का राउलकेला के बैरिंग कंपनी में मशीन में दब कर मौत

119

जमशेदपुर : बिहार भोजपुर जिला के जोकहरी गाँव के रहने वाले हीरालाल राय जो जमशेदपुर के बिरसानगर साधुडेरा के रहने वाले है जिनका बड़ा पुत्र कन्हिया राय राउलकेला के बैरिंग बनानेवाली प्राइवेट कम्पनी में काम के दौरान मशीन में दब गए , आनन फानन में लोगो ने अस्पताल ले गए जंहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दी , यह घटना बुधवार 15 जुलाई वर्ष 2020 को हुई है ,

तभी राउलकेला से कन्हिया के घर बिरसानगर में फोन आया कि कन्हिया का एक्सीडेंट हुआ है आप लोग आइये , तभी जमशेदपुर से कन्हिया के छोटे भाई हरेराम राय अपने परिजनों के साथ राउलकेला निकल गए जंहा उनको भाई कन्हिया की मौत की जानकारी मिली ।

कन्हिया के भाई हरेराम परिजनों के साथ राउलकेला पहुचा और सीधे जंहा कन्हिया जिस बैरिंग प्राइवेट कंपनी में काम करता था वंहा पहुँच कर घटना की जानकारी ली ।

हरेराम अपने परिजनों के साथ कंपनी मालिक से काम के दौरान दुर्घटना को लेकर वार्ता की जसमे 12 लाख पर बात बनी , जिसमे कम्पनी की ओर से कन्हिया के भाई हरेराम को 12 लाख का चेक दिया गया तथा इसके अलावा पेंसन, पीएफ,एवम कम्पनी में काम के दौरान दुर्घटना का बेनिफिट अलग मिलेगा।

कल शुक्रवार को कन्हिया का पोस्टमार्टम राउलकेला में होने के बाद देर शाम जमशेदपुर आयेगा उसके बाद स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार होगा,

बिरसानगर में कन्हिया राय का अपना मकान है जंहा माता पिता, भाई के साथ कन्हिया केपत्नी, दो बेटी और एक बेटा है ,परिवार के सभी का रो रो कर बुरा हाल है इनके भाई हरेराम का खडंगाझार बाजार में हार्डवेयर का दुकान है जिसमे पिताजी हिराराल बैठते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वी सिंहभूम जिले में 31 कोरोना मरीज की हुई पहचान

Fri Jul 17 , 2020
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 06 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 31 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान* टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 06 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 31 कोरोना संक्रमित की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर