जमशेदपुर /बादाम: बादाम भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह ने आज बोड़ाम के भाजपा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा के विषय में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। इस दौरान भरत सिंह ने कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसने पूरे कोरोना काल में सामाजिक मुद्दों पर अपनी नजर बनाए रखा और जनता के साथ निरंतर खड़ी रही, मौजूदा सरकार के काले कानून का विरोध कर जनता को भारी-भरकम जुर्माना से बचाए रखा और इसी प्रकार का कार्य हमें निरंतर करते रहना है ताकि आने वाले समय में फिर एक बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आए और हम सभी को आजादी के साथ समाज सेवा करने का अवसर मिलता रहे तथा जनता खुशहाल रहे! आज के इस कार्यक्रम में भरत सिंह जी के साथ मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, उपाध्यक्ष नरेश सिंह, महामंत्री हेवेन चंद्र महतो, सुखदेव सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सनातन दास, तापसी चटर्जी, शक्तिपदों दास, नंदलाल कुमकार, तरणी महतो, छोटू सिंह, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित हैं! साथ ही श्री सिंह ने मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ साकची भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी सम्मिलित हुए।
