जमशेदपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शहर के प्रत्येक वर्ग समर्पण निधि में बढ़-चढ़करअपना सहयोग दे रहे हैं। मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु विद्यापति नगर स्थित संघ कार्यालय में विभाग प्रचारक आशुतोष कुमार को 5100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपकर समर्पण निधि में सहयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना हर भारतवासी का रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्षों पुराना मामला सुलझ गया है। इस प्रयास में अपनी ओर से एक छोटा सा योगदान दिया गया है। उन्होंने जमशेदपुर के सभी सनातनी बंधुओं से राम मंदिर निर्माण में समर्पण की अपील की।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं सोशल मीडिया प्रभारी बिनोद कुमार सिंह मौजूद थे।