भाजपा नेता दिनेश कुमार ने ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित छात्र को भेंट किया स्मार्टफोन, ख़ुशी

2

जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की दरियादिली एकबार फ़िर चर्चाओं में है। कोरोनाकाल में लगातार वित्तीय कारणों से प्रभावित बच्चों की सुचारू शिक्षा के निमित्त लगातार उल्लेखनीय सहयोग का प्रयास जारी है। मंगलवार को भाजपा नेता दिनेश कुमार ने सहयोगी पार्टी कार्यकर्ताओं संग पांचवीं कक्षा के छात्र हिमांशु शर्मा को स्मार्टफोन सुपुर्द कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। हिमांशु गोलमुरी स्थित संत जोसेफ़ स्कूल का विद्यार्थी है। परिवार की वित्तीय स्थिति कमजोर होने के कारण स्मार्टफोन नहीं होने से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से पिछले कुछ समय से वंचित था। छात्र की माँ ने इस आशय में सहयोग के लिए स्थानीय भाजपा नेता बंटी अग्रवाल और बच्चा बाबु शर्मा के संज्ञान में लाया था। भाजपा नेताओं ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से इस मामले में हस्तक्षेप और जरूरी मदद के लिए निवेदन किया था। दिनेश कुमार ने संवेदनशीलता और दरियादिली दिखाते हुए मंगलवार को पाँचवी कक्षा के छात्र हिमांशु शर्मा को स्मार्टफोन भेंट किया। स्मार्टफोन मिलते ही छात्र की ख़ुशी झलक पड़ी। छात्र के अभिभावकों ने भाजपा नेता दिनेश कुमार सहित अन्य के प्रति आभार जताया है। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश कुमार, प्रोबिर चटर्जी राणा, बंटी अग्रवाल, बच्चा बाबू शर्मा, राज कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, मोहमद नौशाद समेत अन्य मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंगलवार को चिन्मय मिशन के संस्थापक पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद की महासमाधि आराधना दिवस पर विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया

Tue Aug 3 , 2021
:चिन्मय मिशन के आध्यात्मिक, शैक्षिक तथा धार्मिक उद्देश्य सामाजिक हित की दृष्टि से सदैव सक्रिय रहे हैं ।आज मंगलवार को चिन्मय मिशन के संस्थापक पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद की महासमाधि आराधना दिवस पर विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर