जमशेदपुर : भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आने वाले अनलॉक के नियमों में रियायत बरतते हुए रेस्टोरेंट्स एवं जिम को खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में जिस तरीके से राज्य सरकार अनलॉक के नियमों को लागू कर रही है वह कहीं ना कहीं छोटे व्यापारियों,होटल एवं जिम जैसे व्यवसाय मे काम कर रहे कर्मियों को अंधेरे की ओर ढकेलते जा रही है।
राज्य सरकार को आने वाले अनलॉक के नियमों में रियायत बरतते हुए रेस्टोरेंट एवं जिम को वाजिब शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देनी चाहिए।