राहरगोडा गदरा में असहायो के बीच कंबल वितरित किया गया

जमशेदपुर । उत्तर पूर्वी गदरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमति सोमबारी पात्रों के नेतृत्व में आज छोटा गदरा बीच टोला के गरीब और असहाय लाभुकों के बीच कंबल वितरित किया गया । जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर पूर्वी गदरा पंचायत के मुखिया श्रीमति जूही बेसरा उपमुखिया रतन लाल टुडू वार्ड सदस्य विष्णु प्रिया भगत, नीलकमल भूमीज तुडकू दिग्गी पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत पूर्व उपमुखिया बिरजू पात्रों बब्लू महतो विकास स्वर्णकार, लखीकांत महतो बलराम भगत एवम ग्रामीण उपस्थित हुए, पंचायत समिति सदस्य श्रीमति सोमबारी द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित गरीबों की हित के लिए योजना का मैं सराहना करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सी पी समिति मध्य विद्यालय और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल ने संयुक्त रूप से लगाया बाल मेला

Mon Nov 14 , 2022
शिक्षा के साथ मानसिक विकास भी जरूरी, बाल मेला इसमें सहायक : खेमलाल चौधरी जमशेदपुर। बाल दिवस के अवसर पर सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय परिसर में बाल मेला का आयोजन किया गया, बाल मेला का उद्घाटन […]