87 बोतल रक्त संग्रह किए गये

57

स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के याद में रक्तदान शिविर, पहुँचे मंत्री बन्ना गुप्ता ,87 यूनिट रक्त संग्रह हुआ 

: असंगठित कामगार कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गोपाल यादव ने किया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित हुए. साथ ही स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्र सह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, झारखंड प्रदेश यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे जी शामिल हुए.इस शिविर में कुल 87 युनिट रक्त संग्रह किया गया.

आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश जिस तरह से स्वर्गीय राजेंद्र बाबू जीवन भर गरीब, असहाय, निचले तबके के लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे एवं पूरे जीवन काल में मजदूर हित को लेकर कभी समझौता नहीं किया आज उसी क्रम में आज जमशेदपुर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं ने उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारने की शपथ ली , आने वाले दिनों में मजदूरों के हित के लिए सदैव तत्पर एवं पूरी निष्ठा के साथ उनके हितों के लिए संगठन कार्य करेगी. कोरोना काल में जिस तरह से रक्त की कमी के कारण गरीबों को समस्या हो रही है, उसके लिए एक छोटी सी पहल संगठन द्वारा किया गया है,

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, रघुनाथ पांडे, संजय पांडे, कुमार गौरव, ज्योति सिंह मथारू, आरके सिंह, विजय खां, रामाश्रय प्रसाद, रविंद्र झा, विजय यादव, राकेश तिवारी, शैलेश पांडे, संजीव श्रीवास्तव, चंद्रभान सिंह, डॉक्टर परितोष सिंह, गोपाल यादव, शैलेश पांडे, नीतेश राज, संजीव रंजन, राकेश साहू, पवन तिवारी, तनवीर खान, प्रिंस सिंह, सुशील तिवारी, समरेंदर तिवारी, सुरेश धारी, सीबू सिंह, नौशाद बबलू, राजा सिंह, नंदलाल प्रसाद, रंजीत रावत, जगदीश महतो, निश्चित मिश्रा, अमित कुमार, विजेंद्र साहू, रोहित पाल, दिनेश सिंह, कमलेश कुमार, राहुल पासवान, जितेंद्र शर्मा, उज्जवल कुमार, सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को विधायक ने सम्मानित किया

Sun Jul 5 , 2020
जमशेदपुर/ पोटका : बोड़ाम प्रखंड के मोहनपुर गांव में आज रविवार को टैलेंट सर्च एकेडमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित (टैलेंट सर्च एकेडमी द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेंटर से) पटमदा-बोड़ाम के सभी 12 छात्र-छात्राओं को विधायक द्वारा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर