जमशेदपुर :आज दिन सोमवार को पूरे विश्व भर में परचम लहराता है सभी रक्तदाता.आज के इस दिन को पूरे विश्व में धरती के भगवान कहे जाने वाले रक्त दाताओं के लिए समर्पित रहता है।सभी रक्त दाताओं के साथ-साथ इस कोरोना काल में कोरोना से जंग लड़ते हुए जिन्होंने भी अपने प्राण गवाएं हैं,उन सभी को आज के इस रक्तदान शिविर को समर्पित किया.टीम संघर्ष परिवार का भी मुख्य अभियान में से एक है रक्तदान का अभियान।
आज इसी कड़ी में टीम संघर्ष परिवार अपने सहयोगी संस्था नरेंद्र मोदी फैंस क्लब आदित्यपुर के सहयोग से आज इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर रक्तदान अभियान को जारी रखते हुए 2 घंटे के इस अभियान में 37 यूनिट रक्त एकत्रित कर जमशेदपुर ब्लड बैंक को सुपुर्द किया।मार्च 2020 से चले आ रहे हैं इस भीषण महामारी का संकट यानी कोरोना काल में अपने सभी सहयोगी संस्थाओं को साथ लेकर लगभग 8000 यूनिट रक्त,75 यूनिट सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी एवं 50 यूनिट प्लाज्मा रक्तदान कराते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक को सुपुर्द किया. इसके चलते इस भीषण महामारी के संकट के समय भी अस्पताल में इलाजरत मरीजों के परिवारों को समय समय पर रक्त उपलब्ध होते चला गया.इस रक्तदान अभियान के दौरान टीम संघर्ष परिवार ने अपने सहयोगी संस्था उदगम,नरेंद्र मोदी फैंस क्लब,श्री शनिदेव भक्त मंडली ट्रस्ट,सिख यूथ ब्रिगेड,ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच एंप्लाइज एसोसिएशन,रेलवे मुस्लिम वेलफेयर असोसिएशन टाटानगर,सभी प्रखंड कमेटी झारखंड मुक्ति मोर्चा, बीएसएसआर यूनियन जमशेदपुर चैप्टर विश्वजीत मणिमेला बिष्टुपुर,आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं आदरणीय जिला परिषद सदस्य श्रीमान स्वपन कुमार महतो-बोड़ाम,के सभी संगरक्षकों को टीम संघर्ष परिवार द्वारा स्वनिर्मित 3 लेयर फैशनेबल मास्क,उच्च गुणवत्ता वाला सैनिटाइजर एवं एक कॉफी मग प्रदान करते हुए निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया.एवं साथ ही साथ आए हुए सभी रक्त दाताओं को अतिथि देवो भव के तहत उनका स्वागत करते हुए रक्तदान के उपरांत प्रशस्ति पत्र,3 लेयर उच्च गुणवत्ता वाला फैशनेबल मास्क,उच्च गुणवत्ता वाला सैनिटाइजर एवं एक कॉफी मग प्रदान किया गया।
इस शुभ घड़ी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे आदित्यपुर के डिप्टी मेयर श्रीमान अमित सिंह ,श्रीमान सतीश शर्मा,श्रीमान राकेश,
श्रीमान देवव्रत घोष,श्रीमान प्रेम शर्मा,श्रीमान बहादुर किस्को,
मोहम्मद इम्तियाज अहमद,
मोहम्मद एम. रहमान,जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम श्रीमान संजय चौधरी,टीम संघर्ष परिवार से अरिजीत सरकार,विजन सरकार,कुमारेस हाजरा, किशोर साहू।
индийский пасьянс индийский пасьянс .
срочный вывод из запоя ростов vyvod-iz-zapoya-rostov111.ru .
вывод. из. запоя. на. дому. ростов. вывод. из. запоя. на. дому. ростов. .
топ капперов топ капперов .