जमशेदपुर: इंटर यूनियन वॉलीबॉल का फाइनल मैच सुबह 11 बजे खेला गया। फाइनल मैच टाटा सफारी और टाटा प्राइमा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टाटा सफारी ने 25-13, 25-18,25-19 से टाटा प्राइमा को मात दी। टाटा सफारी के कप्तान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने के लिए मैन ऑफ दी टूर्नामेंट ने नवाजा गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्लांट हेड विशाल बादशाह, आई आर हेड दीपक कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन हेड बी एन सिंह, डी जी एम टाउन एडमिनिस्ट्रेशन रजत कुमार के साथ और भी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। प्लांट हेड विशाल बादशाह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जैसे एक जुट होकर सभी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया वैसे ही एकजुट होकर सभी को कम्पनी को भी प्रगति के रास्ते मे ले जाना है। अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह जी ने कहा कि प्लांट हेड विशाल बादशाह, बी एन सिंह और रजत जी और टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग खेल के प्रति सकारात्मक सोच रखते है इसलिए ही टाटा मोटर्स में खेल का स्तर और भी अच्छा होता जा रहा है।महामंत्री श्री आर के सिंह जी ने सभी को धन्यवाद किया जिन्हों ने मिलकर इस टूर्नामेंट इतने व्यवस्थित ढंग से कराया।
