शहर के छात्रों के बीच अपनी बिशवास, गुणवता एवं विश्वनीयता को बरकरार रखते हुए 15 वर्षों से लगातार सेवा दे रहा है पुस्तक मंजूषा

जमशेदपुर। इस वर्ष पुस्तक मंजुषा किताब दुकान का शहर के छात्रों के बीच अपनी बिशवास, गुणवता एवं विश्वनीयता को बरकरार रखते हुए 15 वर्षों से लगातार सेवा दे रहा है। हमारे ऊपर विश्वास एवं साथ के लिए प्रबंधन पुरे शहरवाशियों का बहुत आभारी है। इसी उपलक्ष्य में आज के समयनुसर पठन पाठन में आ रहे नए बदलावों को देखते हुए एवं शहर के श्रेष्ठ शिक्षकों एवं प्राचार्यो के सामने आ रहे नई चुनौतियों को देखते हुए छात्र हित में शिक्षाविदों के मार्गदर्शन हेतु देश की काफी सक्रिय एवं अनेक पुरस्कार प्राप्त मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता एवं उम्मीद संस्था की संचलिका सलौनी प्रिया के सहयोग से पुस्तक मंजुषा एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है। इसका बिषय:- IDEATHON INNOVATING EDUCATION ( ADAPT ACCEPT & ACCOPLISH ) रखा गया है।

इस सेमिनार में पूरे कोल्हान प्रमंडल के शिक्षक प्राचार्य एवं शिक्षाविद आमंत्रित है। इस सेमिनार से शहर पठन पाठन की प्रक्रिया को काफी सुधार होने की उम्मीद है। Mrs. SOLORY PRIYA शिक्षा के क्षेत्र में छात्रो शिक्षकों एवं अभिभावक के लिए मनौबज्ञानिक ढंग सभी का मार्गदर्दशन करती है। इनहोने अभी तक अनेक स्कूल, कॉलेज एवं संस्थाओं में सेमिनार लिया है और लोगों का फायदा हुआ ये अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ जुड़कर काम करती है। इनके काम के लिए अनेक संस्थाओं के द्वारा इन्हें पुरुष्कृत भी किया गया है। इस कार्यक्रम में UMMED संस्था एवं Mrs. SALONY PRIYA का सहयोग सराहनिए रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तक मंजूषा प्रबंधन श्री शैलेंद्र झा श्री ब्रजेश सिंह श्री मनराज सिंह, श्री धनराज सिंह एवं पुरे टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मजदूरों के नेता माइकल जॉन की जयंती मनाई गई

Wed Nov 30 , 2022
जमशेदपुर ।मजदूरों के नेता माइकल जॉन की जयंती टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ऑफिस में उनकी तस्वीर पर महामंत्री श्री आर के सिंह के साथ सभी आफिस बेयरर, कमिटि मेम्बर, एक्टिव मेम्बर और आर के सिंह फैंस क्लब ने पुष्प सुमन अर्पित किए। महामंत्री श्री आर के सिंह ने पुष्प अर्पित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर