काश्मीर में छिडल बा लड़ाई असो होली में ना आईब, बॉडरे से वीडियो कॉल में हम रंग लगाईब
जमशेदपुर। जंहा जमशेदपुर कल कारखाना के लिए प्रसिद्ध है वही शहर में एक से बढ़कर एक कालाकार भी है। शहर के चर्चित गायक ललित पांडेय एवम भोजपुरी की मशहूर गायिका नेहा राज ने बॉडर से रंग लगाईब होली गीत में अपनी शुरिली आवाज से सजाया है, वही इस गीत को काउंसलर गीतकार बिजेंद्र कुमार ने लिखा है। यह होली का वीडियो फौजी स्टाइल में बनाया गया है ।यह पूरी तरह परिवार के साथ बैठ कर आनंद लेने के लायक बनाया गया है। इसकी शूटिंग जमशेदपुर के पहाड़ी नुमा के साथ अन्य क्षेत्रों में की गई हैं। इसकी आडियो रिकॉर्डिंग बिहार के कालिका स्टूडियो (आरा), मिक्सिंग एड़ी स्टूडियो जमशेदपुर में की गई है। कैमरामैन मनीष एवम दीपक, वही कोरियोग्राफर रोहित कर्मकार एवम शांतनु है। इस वीडियो के मुख्य भूमिका प्रांजलि साहू ने निभाया है। इस शूटिंग में शहर के कई गणमान्य लोग भी कालाकार के भूमिका में नजर आयेंगे।यह यशी फ़िल्म के बैनर तले जल्द यूट्यूब में रिलीज होगा।