जमशेदपुर: भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर कंपनी की ओर से पीएफएस नेक्स्ट जेन उद्घाटन कार्यक्रम का आज सोमवार को रेड कार्पेट सर्विस स्टेशन, टेल्को में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के सीनियर जनरल मैनेजर श्रीमान मानस मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड जमशेदपुर टेरिटरी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान निलेश व्याचल की मौजूदगी ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन इसलिए अहम है क्योंकि BPCL ने अपने 46वें स्थापना दिवस पर 100 शहरों में पीएफएस यानी प्योर फॉर श्योर अभियान लॉन्च किया है. नेक्स्ट जेनरेशन की ये पहल इन उर्जा स्टेशन्स को डिजिटली PFS के लिए सक्षम बनाएगी.
इस कार्यक्रम में डिपो इंचार्ज श्रीमान रतन कश्यप, मैनेजर सेल्स रिटेल, Tata-2 श्रीमान प्रियजीत कर , श्रीमान देवव्रत सिंह मैनेजर इंजीनियरिंग और असिस्टेंट सेल्स मैनेजर Tata-1 सुश्री अस्मिता खान मौजूद थे. इसके अलावा जमशेदपुर के 13 पीएफएफ नेक्स्ट जेन रिटेल आउटलेट के डीलर मैनेजर व पंप स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।




