घूस लेते गिरफ्तार बुंडू महिला थाना प्रभारी निलंबित, भेजा गया जेल

4
रांची :-  केस में मदद करने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार बुंडू महिला थाना की थाना प्रभारी संगीता झा को एसएसपी अनीश गुप्ता ने निलंबित कर दिया है. इससे संबंधित आदेश शुक्रवार को एसएसपी ने जारी कर दिया है. मामले में संगीता झा के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. संगीता झा को जेल भेज दिया गया.  
 
एसीबी ने संगीता झा को सुलामी हेरेंज (केस में मदद करने के नाम पर) से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया था. रिश्वत में रुपये नहीं देने पर उन्होंने सुलामी हेरेंज के बेटे को केस में फंसा कर जेल भेजने की चेतावनी  दी थी.
 
सुलामी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने बुंडू एसडीपीओ को संगीता झा के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. बुंडू एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोनभद्र: रातभर प्रियंका गांधी को मनाते रहे अफसर, बोलीं- पीड़ितों से मिलकर ही जाऊंगी

Sat Jul 20 , 2019
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को हुए जनसंहार मामले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अड़ी हैं. मिर्जापुर पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें वहां जाने से रोक रखा है. इसके बाद प्रियंका गांधी पूरी रात चुनार गेस्टहाउस में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर