जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित नानक पेड़ की 25 वी वर्षगांठ पर कई दिनों से चल रहे ड्राइंग ,देश भक्ति गायन एवं क्विज प्रतियोगिता का समापन के बाद आज उन सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अचिन्तम गुप्ता विशिष्ट अतिथि शिव शंकर सिंह पूर्वी घोष पवन अग्रवाल संतोष ठाकुर गुरदयाल सिंह निशान सिंह केके ओझा प्रियंका कुमारी के द्वारा बच्चों को पुरस्कार गया ।इस मौके पर कुलबीर सिंह सुरेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह पुरुषोत्तम मिश्रा विनय जी शीला शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन देवनाथ प्रसाद रोशन लाल मारवा है मधुमिता सान्याल अमरिक सिंह एवं बलबीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
नानक पेड़ की 25 वी वर्षगांठ परबच्चों को पुरस्कृत किया गया
