चीन के विरोध में पूर्व सैनिक उतरे सड़कों पर

42

जमशेदपुर : आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के आह्वान पर साकची बाजार और गोलचक्कर में चीन के विरुद्ध जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला। लगभग 50 से ज्यादा पूर्व सैनिकों ने तिरंगे को हाथों में लेकर साकची बाजार के दुकानदारों एवम व्यापारियों के बीच जागरण आह्वान किया। इस दौरान भारतीय सेना से सेवानिवृत पूर्व सैनिकों ने चीन विरोधी स्लोगन की तख्तियां लिए हुए थे। सैनिकों ने व्यापारियों से सेना और शहीदों के सम्मान में चीन की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए देश के प्रति उनका सहयोग माँगा। साकची गोलचक्कर से बीच बाजार शिवमंदिर क्षेत्र होते हुए साकची शहीद चौक पर निकले और वापस मुख्य चौराहे पहुँचे। भारत माता की जय वन्दे मातरम धोखेबाज़ चीन होश में आओ सही जिन पिंग हाय हाय के नारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर जागरण यात्रा का शुभारंभ करते हुए संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष बिमल कुमार ओझा ने कहा कि यह समय देश की सीमा पर जान की बाज़ी लगाने वाले सैनिकों के साथ खड़े होने का है। भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने जो जज्बा दिखाया है उसका हम सबको साथ देना है। संगठन के महामंत्री सूबेदार अनिल कु सिन्हा ने कहा कि चीन की विस्तार वादी नीति के विरुद्ध दुनिया को इकट्ठा कर उसका मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त है। अतः शहर के देशभक्त समाज का ऐसे समय दायित्व बढ़ गया है। धन्यवाद ज्ञापन हवलदार संतोष कु सिंह ने किया। कार्यक्रम में शामिल रहे अवधेश कुमार सत्यप्रकाश संजीव कुमार भुवनेश्वर पाण्डे कमलेश कुमार राय वेद प्रकाश संतोष यादव नरेश स्वाइन मोहन दुबे दयानंद सिंह संजीव श्रीवास्तव अमर्डीप समद रमेश शर्मा पंकज शर्मा पवन कुमार नवीन कु सिंहा अजय कु सिंह विश्वजीत योगेश कुमार एल बी सिंह सहित 50 से अधिक पूर्व सैनिक यात्रा में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

87 बोतल रक्त संग्रह किए गये

Sun Jul 5 , 2020
स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के याद में रक्तदान शिविर, पहुँचे मंत्री बन्ना गुप्ता ,87 यूनिट रक्त संग्रह हुआ  : असंगठित कामगार कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गोपाल यादव ने किया . कार्यक्रम में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर