जमशेदपुर । विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर 3 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 के चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल के 4 मैच हुए। जिसमें पहला मैच केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो के बीच खेला गया, जिसमें गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो ने जीत अपने नाम किया।
दूसरा मैच ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, पटना और दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल,बोकारो विजयी रहा।
तीसरा मैच सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के बीच खेला गया, जिसमें विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को ने अपनी जीत दर्ज कराई।
चौथा मैच श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो और सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर के बीच हुआ, जिसमें सेंट मैरिज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर ने जीत हासिल की।
उक्त मैचों के पश्चात दिवस के दूसरे सत्र में सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर और केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस जमशेदपुर (अंडर-19 लड़कियों) के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें कैरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस की टीम विजेता रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच (अंडर-19 लड़कियों का) कैरली पब्लिक स्कूल, रांची और धनबाद पब्लिक स्कूल, धनबाद के बीच खेला गया जिसमें धनबाद पब्लिक स्कूल,धनबाद ने अपनी जीत दर्ज की।
अंडर-19 लड़कों का सेमीफाइनल पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो और सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर के बीच खेला गया जिसमें सेंट मैरीज इंग्लिश है स्कूल जीत हासिल किया तथा दूसरा मैच गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, पटना और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के बीच खेला जिसमे चिन्मय स्कूल जीत हासिल किया।
प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू के अनुसार प्रतिभागियों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व टीम की एकता देखने को मिली, जो टीम के प्रति उनकी निष्ठा व उनकी खेल भावना की समझ को रेखांकित करता है । साथ ही उन्होंने फाइनल में जाने वाले प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।





