जमशेदपुर। क्रिसमस का त्योहार आया खुशी मनाओ को संदेश सेने के लिए बिरसानगर संडे मॉर्केट में क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन
बिरसानगर युथ क्रिसमस ऐसोसीएशन ने किया। यह आयोजन लागातार 44 वर्षो से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जीप उपाध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार सिंह विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर पीएफ के फ्रिक लकड़ा थे। स्वगत गीत के रूप में चर्चो के द्वारा यीशू के जन्मोतशव नित्य प्रस्तुत किया ।वही मुख्यातिथि ने कहा कि यह खुशी का त्योहार है सभी लोग आपसी भाईचारा निभाते हुए खुश रहने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विल्सन तोपो, उपाध्यक्ष अमृत तिरु, सचिव रोनाल्ड स्टीफन के साथ भारी संख्या में युवक गण उपस्थित होकर गेदरिंग का लुप्त उठाया। कई वक्ताओं ने यीशु के बारे में बहुत बारीकी से जानकारी दी जिसे लोग सीखे।
क्रिसमस का त्योहार आया खुशी मनाओ को संदेश सेने के लिए बिरसानगर संडे मॉर्केट में क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन
