जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर के विभिन्न स्थानों पर काली पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सह समाजसेवी डॉ परितोष सिंह द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इनके तहत जे सी बी मशीन एवं ट्रैक्टर की मदद से वर्षों से जमे कचरे को फेक कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। शिवाजी पार्क, सुभाष नगर, डबल रूम में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ परितोष सिंह ने कहा कि हरेक वर्ष की भांति इस बर्ष भी अपने सामाजिक दायित्व को देखते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा। गोविंदपुर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। अगर किसी क्षेत्र में साफ सफाई की जरूरत है तो वो हम से संपर्क कर सकते है।