जिला शिक्षा अधीक्षक से राजेन्द्र विद्यालय की वार्षिक शुल्क मांग पर की शिकायत-अभिभावक संघ

2

40 वर्ष में पहली बार मांगा वार्षिक शुल्क स्कूल प्रबंधक

जमशेदपुर :शिक्षा विकाश अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर राजेन्द्र विद्यालय साकची , के वार्षिक शुल्क , प्रयोगशाला शुल्क तथा मासिक शुल्क में की गयी बढ़ोतरी पर रोक लगाने की माँग की है।
अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि बिगत 40 वर्षों से इस स्कूल में वार्षिक शुल्क कभी नही लिया गया है, किन्तु अप्रैल 2021 में पहली बार वार्षिक शुल्क लिया जा रहा है। कोरोना(COVID-19) जैसी आपदा में, जब पुरा शहर लॉकडाउन जैसी गंभीर समस्या से जुझ रहा है वैसी स्थिति में राहत देने के वजाय सभी अभिभावक पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल कर विद्यालय प्रबंधन मनमानी करना चाहता है।
अभिभावक संघ आपदा को अवसर नही बनाने देगा ।
स्कूल प्रबंधन अनर्गल बयानबाज़ी ना करे ,इसपर गंभीरता से विचार करे क्योंकि अभिभावकों में अक्रोश है । अभी तो सिर्फ इस वर्ष की वार्षिक शुल्क पर रोक लगाने की बात हो रही है, अगर इसपर गंभीरता से विचार कर तत्काल मासिक शुल्क के अतिरिक्त अन्य कोई भी शुल्क लेना बन्द नही किया गया तो अभिभावक संघ चरणबद्ध तरीके से आँदोलन करने को बाध्य होगा।ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त महोदय ,पूर्वी सिंहभूम एवं जिला शिक्षा-पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम को भी दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजयुमो ने टेल्को, बारीडीह, पोटका, बागबेड़ा, घाघीडीह, कदमा, बिस्टुपुर, पटमदा, कमलपुर, घोड़ाबांधा, कोवाली, आसनबनी, पौधरोपण आयोजित किया

Wed Jul 7 , 2021
जमशेदपुर : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला द्वारा निर्देशित पौधरोपण कार्यक्रम को सफलीभूत करने हेतु भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आज 6 जुलाई को टेल्को, बारीडीह, पोटका, बागबेड़ा, घाघीडीह, कदमा, बिस्टुपुर, पटमदा, कमलपुर, घोड़ाबांधा, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर