मजदूर नेता कॉमरेड नंदजी पांडेय का 90 वर्ष की आयु में निधन, मजदूरों की आवाज बनकर काम करनेवाले कामरेड के निधन से शोक

2

जमशेदपुर : मजदूर नेता कामरेड नंदजी पांडे का 90 वर्ष की आयु में टाटा मुख्य अस्पताल में रविवार को निधन हो गया । कभी मजदूरों की आवाज बंद कर काम करने वाले कामरेड नंदजी पांडे ने जीवन भर लोगों की सेवा की। मूलत उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले नंदजी पांडे ने वर्ष 1940 नहीं जमशेदपुर में आकर अपनी कर्मभूमि बनाई और मजदूरों की सेवा में लग रहे। वे सीटू और सीपीएम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जी रहे । कहते हैं कि कि अपने जमाने में उन्होंने टिस्को में हजारों मजदूरों को परमानेंट करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उन्हें अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी। लेकिन बाद में न्यायालय ने अपने आदेश में फिर से उन्हें नौकरी में उन्हें बहाल करने का आदेश दे दिया था ।‌ इसके बाद उन्होंने फिर से टाटा स्टील में नौकरी की और लोगों की सेवा करते रहें। रविवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी । इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजसेवी रानी गुप्ता ने बाबूडी मुर्गा पाड़ा नदी किनारे भुईयाडीह जाकर मस्क ,ब्रेड, जैम, बिस्किट का वितरण किया गया

Mon May 31 , 2021
जमशेदपुर : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की  राज्य महासचिव महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ समाजसेवी रानी गुप्ता झारखंड जी के द्वारा बाबूडी मुर्गा पाड़ा नदी किनारे भुईयाडीह जाकर मस्क ,ब्रेड, जैम बिस्किट, का वितरण किए 2 दिन पहले जो बाढ़ आई थी बहुत सारे घर डूब गए थे और उसकी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर