जमशेदपुर : जमशेदपुर के तमाम बास्केटबाल खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय कोच जे०पी० सिंह का हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। शिक्षक दिसक के मौके पर कोच जेपी सिंह की खिलाड़ियों से मुलाकात नहीं हो सकी थी। इसीलिए उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मालूम हो कि जेपी सिंह इन दिनो सेना के खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को बास्केटबॉल- कोचिंग के साथ-साथ मोटिवेशनल, मेन्टरिंग और मेण्टल फिटनेस की ट्रेनिंग और लार्निग भी दे रहे हैं। बहुत जल्द यहां के खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में इनका मार्ग-दर्शन और कोचिंग मिलेगा। इतना ही नहीं झारखण्ड के सभी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये उनके अरमानों को बुलंदियों तक पहुँचाने का मुमकिन और सार्थक प्रयास होगा। सम्मान-समारोह में उपस्थित रहे खिलाड़ियों में आरिफ आफताब, मोहन कुमार, सऊद कुरैशी, राजन कुमार, मनीष कुमार, अजहर खान, सुरजीत कुमार पांडे, अंजली, रिंकी, महजबीन, ईशा समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।
अभिनंदन समारोह : बास्केटबॉल के खिलाडियों ने इंटरनेशनल कोच जेपी सिंह को सम्मानित किया
