जमशेदपुर। आज झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति द्वारा बारीडीह गोलचक्कर मैं माननीय हेमंत सरकार ने 1932 का खतियान आधारित स्थानीयता तथा एसटी-28%, पिछड़ा-27% और एससी-12% आरक्षण विधेयक माननीय विधानसभा के विशेष सत्र से हुआ पारित कराने के की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। झारखंड टाइगर माननीय मंत्री चम्पाई सोरेन के जन्मदिन के उपलक्ष मे केक काट कर कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू-मिठाई का वितरण किया गया। ठंढ में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसमें केंद्रीय की जिला के नगर के शाखा के तमाम अधिकारी उपस्थित हुए।
सभी झारखंडियो वासियों को बधाई जेएमएम
