सांसद गीता कोड़ा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खाँ का मंहगाई के चक्र से बचाने के लिए जन जागरण अभियान

18

जमशेदपुर:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष  गीता कोड़ा सांसद एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खाँ के निर्देश पर प्रखण्ड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र पातर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुरदा क्रोसिंग में पथ यात्रा कर आम जनता को मंहगाई के चक्र से बचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया | कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शत्रुघन प्रसाद, प्रभारी रंजीत राम, पूर्ण चन्द्र भकत, रवि आन्ना, हिमांशु पात्र, सिकन्दर सा, गणेश गिरी,प्रभाकर सोना, मोसेस डानियेल, शहनवाज आलम, संजय नायक, दासमात टुडू, शंकर सिंह, अब्दुल रसिद उर्फ राजेश, मोहम्मद राजा, शेख अली, पुलिन पातर, मृत्युंजय दास, बैद्यनाथ हाँसदा, कृष्णा मंगल, चम्पाई हेम्ब्रम, शंकर नाथ, पुलिन पातर, तपन कुमार नामाता, शिवा हेम्ब्रम, राजु सबर, दुर्गा माहली,सुभम सिंह, पातीनादन, गुरदयाल सिंह, गणेश हेम्ब्रम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माली मालाकार कल्याण समिति एवम् महात्मा ज्योति राव फुले कल्याण नयास पूर्वी सिंहभूम के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष शिवनंदन भगत का निधन

Mon Nov 22 , 2021
जमशेदपुर:माली मालाकार कल्याण समिति एवम् महात्मा ज्योति राव फुले कल्याण नयास पूर्वी सिंहभूम के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष शिवनंदन भगत का निधन विगत 20 नवंबर 2021 को हो गया था।आज सोमवार को उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया।शिवनंदन बाबू मानगो निवासी थे । वे 94 वर्ष […]