जमशेदपुर ” टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट के नए जीएम एचआर मोहन गंटा ने मंगलवार को योगदान कर दिया है। वे पहले टाटा मोटर्स, लखनऊ प्लांट के जीएम एचआर थे। मोहन गंटा ने एक्सएलआरआई से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। टाटा मोटर्स के साथ 2009 में करियर शुरू किया था। मोहन गंटा टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड को रिपोर्ट करेंगे।
टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट के जीएम एचआर मोहन गंटा ने किया योगदान
