पूर्वी सिंहभूम जिले में डीएसपी समेत 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले, शनिवार को 5 मरे

50

जिले में डीएसपी सहित 35 नए पाॅजिटिव, 5 माैतें, इनमें 4 जमशेदपुर व 1 अादित्यपुर का
पहली बार 58 मरीज ठीक हाेकर गए घर, अब तक 586 स्वस्थ हुए, कुल पाॅजिटिव केस 1294

जमशेदपुर: शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से पीड़ित 35 नए मरीज मिले हैं इसमें शहर के डीएसपी समेत उनके ऑफिस के 6 कर्मचारी भी है। शनिवार को 5 मरीजाें की माैत हाे गई। मृतकाें में टीएमएच में भर्ती कदमा की महिला (45 साल), मानगाे अाजादनगर की महिला (53 साल), बागबेड़ा का पुरुष (60 साल) व सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर का बिजली मिस्त्री है। गाेलमुरी निवासी 54 साल के व्यक्ति की माैत एमजीएम में हुई। जिले मैं संक्रमण के 75वें दिन पहली बार 58 मरीज एक साथ ठीक होकर घर गए।

35 नए मरीजों में सिर्फ 4 की ट्रैवल हिस्ट्री है। बाकी 31 संक्रमित के संपर्क में आने से या फिर अंजान संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिव हुए हैं। इनमें एमजीएम वायरोलॉजी लैब की महिला स्टाफ व अस्पताल का एक कर्मचारी, गोलमुरी पुलिसलाइन का एक जवान भी शामिल है। अन्य मरीजों में पंजाबी रिफ्यूजी काॅलोनी की एक महिला, मानगो डिमना रोड का पुरुष, रामनगर सोनारी का युवक, मिल्लत नगर जुगसलाई का युवक, कदमा के एक ही परिवार के मां बेटा, बिष्टुपुर का एक, सिदगोड़ा के एक ही परिवार के पिता-पुत्र, उलियान फ्लैट कदमा का एक, गोलमुरी के भाई बहन, सोनारी की एक नवजात बच्ची, मानगाे दाईगुट्टू व मउभंडार का एक मरीज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड में संपूर्ण लाकडाउन की मांग

Sun Jul 26 , 2020
जमशेदपुर : बिरसानगर दो नंबर जोन में एक बैठक की गई । जिसमे बिरसानगर बस्ती वासियों ने कहा कि आज झारखंड में जिस तरह कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है वही दूसरे राज्य पश्चिम बंगाल को देखते हुए झारखंड राज्य को भी संपूर्ण लॉक डाउन करना चाहिए ।अगर कोरोना […]

You May Like

फ़िल्मी खबर