कोरोना महमारी के बचाव में जागरूकता का समापन

44

जमशेदपुर: कोरोना महमारी के प्रकोप से सारी दुनिया परेशान है सभी लोग अपने अपने तरफ से इस महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं इस बीमारी का अभी तक कोई दवा नहीं बना है, इस महमारी से बचाव का एकमात्र उपाय परहेज और जागरूकता है।
अपने शहर जमशेदपुर में भी कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसमे वजह से मौते भी हो चु है ऐसी विकट परिस्थिति में टीआरएफ कॉलोनी टेल्को के कुछ प्रबुद्ध युवाओं ,महिलाओं और पुरुषों के साथ सप्ताह भर का जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया था उनके इस सामाजिक पुण्य कार्य में टीआरएफ की वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव और टीआरएफ के वरीय पदाधिकारी श्री आशीष श्रीवास्तव का भरपूर सहयोग मिला ।टीआरएफ के प्रबुद्ध नागरिको ने छोटे-छोटे समूह बनाकर पूरे 1 सप्ताह तक जागरूकता का कार्यक्रम चलाया , उसी क्रम के आखरी दिन आज 5 वां और छठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,बार- बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोना, जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाना , मास्क म प्रयोग करना , शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखना, सेनेटाइजर की सीसी अपने साथ रखना ।यह सारी सावधानियां बहुत ही सरल तरीके से समूह को बतलाया गया। इस सप्ताह के दरमियान जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया। मास्क बांटा गया और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में आज शाम टीआरएफ कॉलोनी में दो जगहों पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक गुलमोहर स्कूल के क्षेत्र और दूसरा नीम रोड के निवासियों के बीच यह बहुत सफल हुआ।
प्रतिभागियों में प्रीति,प्रिया ,कल्पना तथा पुरुषों में सर्वश्री उमेश शर्मा,मनोज सिंह,राजेश झा,रंजीत भगत,निशांत और प्रसेनजित दास भी उपस्थित रहे।
सप्ताह भर चले इस जागरूकता अभियान के शानदार सफल आयोजन में सर्व श्री इन्द्रजीत सिंह,जे के पाण्डेय, राकेश सिंह,राजेश्वर सिंह का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए वहॉं के निवासियों ने इनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अच्छी खबर : कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर 15 लोगों को किया गया डिस्चार्ज

Mon Jul 13 , 2020
रविवार को 5 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान जमशेदपुर : टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 04 तथा एमजीएम में भर्ती 11 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 5 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। इनमें से तीन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर