पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या में हो रही है तेजी से वृद्धि , शुक्रवार को 78 नए मरीज मिले

2
  • जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में जिला प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है । पिछले कई दिनों से संक्रमण की संख्या एक के बाद एक कर बढ़ती जा रही है । शुक्रवार को जिले में 78 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले। इस तरह से जिले में मरीजों की कुल संख्या 1244 हो गयी है । शुक्रवार को संक्रमित 2 मरीजों की जान चली गई । जिले में कोरोना से कुल मौत की संख्या 21 पहुंच गई है। 20 मरीज ठीक होकर घर गये।
    78 मरीजों में से 11 की ट्रैवल हिस्ट्री है तथा शेष 67 मरीज संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना मरीज बने है। सेवा सदन के 01 व पैथो केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के 02 डाॅक्टर, एमजीएम वायरोलॉजी लैब का एक कर्मचारी, 14 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। 02 बागबेड़ा थाना के तथा 06 पुलिस लाइन गोलमुरी के हैं। 04 सीएचसी जुगसलाई, 06 एमजीएम के स्टाफ समेत शहर के अन्य क्षेत्र के मरीज हैं। अन्य मरीजों में आस्था अपार्टमेंट कदमा, बागबेड़ा, टेल्को लेबर ब्यूरो , भिलाई पहाड़ी, रामनगर कदमा, जमुना बागान भालूबासा, पारडीह काॅलोनी बिरसानगर, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, विद्यापति नगर बारीडीह, मनिफीट , हलुदबनी परसुडीह, टाटानगर परसुडीह, हरिजन बस्ती धातकीडीह,डिमना रेसीडेंसी, लक्ष्मीनगर, कुम्हारपारा एग्रीको के एक ही परिवार के तीन सदस्य, पोस्ट आॅफिस रोड मानगो, धातकीडीह बागबेड़ा, इंद्रानगर, भालूबासा, सिटी गार्डेन टेल्को, न्यू दलमा व्यू काॅलोनी सोनारी, बिष्टुपुर, ग्वाला पट्टी कीताडीह, कदमा आदि क्षेत्र के हैं।

    पूर्वी सिंहभूम जिले में 322 संदिग्धों का नमूना लिया गया। अब तक कुल 35133 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 31118 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी की जांच प्रक्रिया में है।
    20 मरीज स्वस्थ होकर लौटे
    टीएमएच के कोविद वार्ड में भर्ती 20 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर शुक्रवार को छुट्टी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपश्रमायुक्त जमशेदपुर को ज्ञापन, घायल सिक्युरिटी गार्ड को सिक्युरिटी कंपनी इलाज कराए

Sat Jul 25 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व में उपश्रमायुक्त जमशेदपुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से यह कहा गया है कि सिक्युरिटी गार्ड में कार्यरत राजन श्रीवास्तव को 13 जुलाई वर्ष 20 को डियुटी से घर आने के क्रम में हुडको टेल्को के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर