जमशेदपुर : मंगलवार को कोराना संक्रमितों की संख्या ने पूर्वी सिंहभूम सहित झारखंड में रिकार्ड बना डाला। जिले में 70 नए संक्रमित सामने आए। दूसरी ओर राज्य में देर रात कुल 438 नए मरीज मिले।रांची भी रिकार्ड 106 मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 6259 पहुंच गयी। दूसरी ओर मंगलवार को कुल छह संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद अब तक मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 77 हो गई है। मरने वालो में पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला से दो-दो और धनबाद और हजारीबाग से एक-एक मरीज शामिल हैं।
मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम से 70, रांची से 106 से, पाकुड़ से 65, गोड्डा से 35, लातेहार से 19, साहिबगंज से 17, धनबाद से 18, पश्चिमी सिंहभूम से 14, सरायकेला से 12, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह और चतरा से 10-10, लोहरदगा से 8, पलामू और देवघर से 7-7, कोडरमा और गुमला से 5-5, गढ़वा से 4, खूंटी और बोकारो से 2-2, सिमडेगा और दुमका से 1-1 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ मंगलवार को पूरे सूबे में 107 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इस तरह से राज्य भर में कोरोना पर विजय पाने वाले लोगों की संख्या 2835 हो गई है।
मंत्री ने दी कोरोना को मात : पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 14 दिनों में कोरोना को हराते हुए रिम्स से घर को लौट गए। मंगलवार की देर शाम उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी। रिम्स के कोविड वार्ड में उनकी पुत्री की भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके बाद पुत्री को भी छुट्टी दे दी गई है। रिम्स से जाते वक्त मंत्री ठाकुर ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया और कहा कि आज मंदिर, मस्जिद से बड़ा यह कोविड अस्पताल है।
पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार
07 जुलाई को 179
08 जुलाई को 136
09 जुलाई को 170
10 जुलाई को 156
11 जुलाई को 162
12 जुलाई को 94
13 जुलाई को 204
14 जुलाई को 268
15 जुलाई को 330
16 जुलाई को 229
17 जुलाई को 305
18 जुलाई को 289
19 जुलाई को 200
20 जुलाई को 222
21 जुलाई को 438