जमशेदपुर : जमशेदपुर में 24 घंटे में 40 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन रहे है. 25 कंटेनमेंट जोन जमशेदपुर में बुधवार को बनाये गये है जबकि अकेले गुरुवार को बुधवार को पोजिटिव आये मरीजों के आधार पर 15 कंटेनमेंट जोन बन रहे है. बुधवार को सोनारी कुम्हारपाड़ा, सोनारी नेहरू मैदान, कदमा केएफ 1 जीपी स्लोब, बारा वर्कर्स फ्लैट सिदगोड़ा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी सीएच एरिया, जुगसलाई नगरपालिका के इलाके में, जुगसलाई दुबे मोहल्ला, जुगसलाई गौरीशंकर रोड सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास, जुगसलाई एमइ स्कूल रोड सेवा सदन के पास, जुगसलाई अर्जुन कांप्लेक्स के पास, जुगसलाई हरिजन कॉलोनी पुरानी बस्ती रोड, परसुडीह के करणडीह सारोमटोला, परसुडीह हरहरगुट्टू काली मंदिर, परसुड़ीह बेढ़ाढीपा, परसुडीह रानीडीह मिडिल स्कूल के पास, परसुडीह मतलाडीह तिलका मेमोरियल सोसाइटी के पास, परसुडीह गोल्टू जोपड़ी, परसुडीह नार्थ घाघीड़ीह, करकणडीह लाइन टोला, हलुदबनी, कोचा कुली, कीताडीह न्यू पोस्ट ऑफिस रोड, बागबेड़ा नया बस्ती, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, बागुननगर डी ब्लॉक तांबा टोली, छोटागोविंदपुर के अलावा अन्य इलाके में कंटेनेमेंट जोन बन रहे है।
Next Post
सोशल मीडिया पर खबर वायरल : सरकारी कर्मचारी नहीं कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग अौर मास्क का इस्तेमाल
Thu Jul 9 , 2020