जमशेदपुर। जमशेदपुर में कोरोना से बढ़ रहे मौत के आँकड़े ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है।मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें दस माह की बच्ची से लेकर 40 साल का युवा और 65 वर्ष की महिला शामिल है। बच्ची आदित्यपुर की रहने वाली थी। 18 को तेज बुखार के कारण सुबह 10.30 बजे उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा 40 वर्षीय युवक को 11जुलाई को तेज बुखार और मलेरिया के कारण टीएमएच में भर्ती कराया गया था। वहीं तीसरी मरीज 65 वर्षीय महिला का 12 बजे निधन हुआ है। वह टीएमएच में 3 जुलाई से भर्ती थी। बता दें कि कोरोना के कहर के बीच कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इससे पहले सोमवार को टीएमएच में इलाजरत चार और कोरोना मरीज की मौत हो गई थी। इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा सोलह हो गया है। अबतक मृत कोरोना मरीजों में 14 पूर्वी सिंहभूम जबकि दो पश्चिमी सिंहभूम के हैं। टीएमएच अस्पताल में यह सोलहवीं मौत है।