बाराचट्टी में भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते ने ट्रैक्टर व पोकलैंड फूंकी

2

बाराचट्टी :- भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते ने मंगलवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलैंड को तेल छिड़क कर फूंक दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबलपुर पेट्रोल पंप के समीप से बड़की चापी के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। सड़क निर्माण कार्य जुड़े एक पोकलैंड और ट्रैक्टर में संखवा गांव के पास आग लगा दी।

25 की संख्या में आए हथियार बंद नक्सलियों ने पहले कई राउंड गोलियां चलाई। इसके बाद ड्राइवर व खलासी को गाड़ी से उतार कर वाहन में तेल छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के लगभग आधा घंटे बाद तक नक्सली घटना स्थल पर रुके रहे। इस दौरान नक्सलियों ने चारों ओर से मोर्चा संभाल रखा था। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली दस्ता हथियार लहराते हुए बड़की चापी गांव की ओर चल दिया। लगभग 8 किलोमीटर लंबी भलुआ सबलपुर बड़की चापी सड़क निर्माण का ठेका गया के एक सड़क निर्माण कंपनी को मिला है तथा उस से तेतरिया गांव के उदय यादव नामक व्यक्ति पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम करवाया जा रहा था। लेवी नही देने पर नक्सलियों द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात बतायी जा रही है।

मामले की सूचना पर बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी कैम्प के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटना के बाद सुरक्षा बलों का सर्च अभियान संबंधित इलाके में शुरू हो गया। इस संबंध में जेएसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुस्ती बरतने वाले थानाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई : एसपी

Wed May 15 , 2019
किशनगंज :- एसपी ने वाहन चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए संदिग्धों की गतिविधियों का सत्यापन कर कार्रवाई करने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी गई बाइकों को अविलंब बरामद करने का निर्देश दिया।वहीं पुलिस की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए एसपी ने कहा कि गत […]

You May Like

फ़िल्मी खबर