उपायुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण

147

जमशेदपुर : कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं रोकथाम सहित लोगो की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष का आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत है, लोग अपनी समस्याओं जिनमें स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराते हैं जिसपर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा उन सूचनाओं व समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को अग्रसारित कर दिया जाता है तदुपरांत संबंधित पदाधिकारी और उनके नेतृत्व में कार्य कर रही टीम द्वारा लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाता है। प्रतिदिन जिला नियंत्रण कक्ष में लगभग 100 कॉल प्राप्त हो रहे हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का वर्गीकरण कर उन्हें संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाता है। समस्याओं के निष्पादन के पश्चात उनकी जानकारी भी एकत्रित की जाती है। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिले में बनाए गए सभी चेक पोस्ट की निगरानी भी की जाती है। उपायुक्त ने बताया कि अन्य राज्यों या विदेशों से आए व्यक्ति जो होम क्वॉर्टाइन में हैं उनकी निगरानी भी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 11 नए मरीज पाए गए

Thu Jul 2 , 2020
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज गुरुवार को 11 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है । जिसमें 2 लोगों का हजारीबाग, 1 का बक्सर, 1 दिल्ली, 1 जम्मू कश्मीर, 2 आरा, 1 कोलकाता तथा 1 का गोरखपुर का ट्रेवल हिस्ट्री है। 3 संक्रमित सुंदरनगर, 2 टेल्को, 1 कदमा, 1 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर