उपायुक्त के निर्देश पर 22 घन्टो में बन गया राशन कार्ड, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने उठाया था मामला

107
  • गोलमुरी निवासी मंजीत कौर को 24 घन्टो में मिल गया 6 महीनों से रुका पेंशन

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार एवं प्रशासन के कई विभागों की ट्विटर पर सक्रियता इन दिनों चर्चा का विषय है। जिले के लोग इसकी खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं और लोक समस्याओं के समाधान को लेकर अपने स्तर से प्रशासन का ध्यानाकर्षित कर रहे हैं। जिले की सामाजिक सुरक्षा विभाग की तत्परता इन दिनों विशेष चर्चाओं में है। राशन कार्ड की समस्याओं का निष्पादन 24 घन्टो के अंदर कर दी जा रही है। उपायुक्त के निर्देशन में लोकोपयोगी सेवाओं के उक्त विभाग विशेष सक्रिय हैं। ताज़ा मामले की बात करें तो बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का राशन कार्ड महज़ 22 घन्टो में बन गया। यह प्रगति भाजपा के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की ट्वीट से देखने को मिली जिसपर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मामले का जल्द निष्पादन का निर्देश दिया था। उपायुक्त की सक्रियता के कारण महज़ 22 घन्टों के अंदर सत्येंद्र कुमार सिंह का राशनकार्ड जिला प्रशासन ने बना दिया है। सत्येंद्र सिंह पिछले एक साल से कार्ड के लिए आवेदन कर रहे थें, लेकिन राशनकार्ड नहीं बन पा रही थी। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने इस मामले को उठाते हुए जिला प्रशासन से मदद का आग्रह किया था। गुरुवार को जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने अपनी ट्विटर हैंडल के मार्फ़त सूचित किया कि सत्येंद्र कुमार सिंह का नाम राशनकार्ड की सूची में जोड़ दिया गया है। ऐसा ही वाख्या गोलमुरी पदमा रोड निवासी वृद्धा मंजीत कौर के मामले में देखने को मिली। मंजीत अपनी बेटी के साथ किराये के मकान में रहती हैं। बीते छह महीनों से उनका वृद्धा पेंशन अवरुद्ध था। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने ही सम्बंधित मामले को ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन से ध्यान देने का आग्रह किया था। उपायुक्त के निर्देश पर अगले ही दिन मई महीने तक कि वृद्धा पेंशन राशि मंजीत कौर के खाते में जमा करा दी गई। उपायुक्त की सक्रियता पर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने भी आभार जताया है। कहा कि अधिकारी यदि संवेदनशील रहे तो अनावश्यक ज्ञापन और पत्राचार की नौबत नहीं आयेगी। ट्वीट पर भी समाधान मुमकिन है इसके प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय जनसभा में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Fri Jun 18 , 2021
जमशेदपुर :  1857 भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इसी प्रकार भारतीय जन महासभा के देश के कोने-कोने से अनेक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर