टेल्को निवासी ” दीपांकर एवं प्रियंका ” के वैवाहिक वर्षगांठ ” पर मानव सेवा कर इस दिन को किया समर्पित.

जमशेदपुर। टेल्को निवासी दीपंकर सेनगुप्ता एवं प्रियंका सेनगुप्ता के इस जोड़ी ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ को सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, उनके इस खुशनुमा दिन को समर्पित किया ।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम नाश्ते का प्रबंध अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं कहीं ना कहीं आज के दिन कई ऐसे परिवार है जो विभिन्न तरह के आयोजन कर अपने परिवार तक ही सीमित रखते हुए व्यतीत करते हैं। वहीं इस जोड़े ने इस दिन को मानव सेवा के नाम समर्पित करते हुए धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों की सेवा की। मानवता का एक मिसाल पेश किया है. जहां आज के इस दिन ऐसे जोड़े के सोच, उनके जज्बे को सलाम करते हैं. साथ ही साथ इस जोड़े को इनके वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना करता है , प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानगो चौक के शिलापट्ट विवाद पर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने की जुस्को प्रबंधक से मुलाकात, भूल स्वीकार कर जुस्को ने दिया आश्वासन, नए शिलापट्ट के लिए शुक्रवार तक का लिया समय

Tue Nov 29 , 2022
जमशेदपुर। मानगो नगरनिगम और टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पहले जुस्को) द्वारा मानगो चौक गोलचकर नवीकरण के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो को आमंत्रित नही करने और गोलचक्कर पर महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा के स्थापनाकर्ता श्रद्धेय बाबू मृगेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर