जमशेदपुर। टेल्को निवासी दीपंकर सेनगुप्ता एवं प्रियंका सेनगुप्ता के इस जोड़ी ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ को सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, उनके इस खुशनुमा दिन को समर्पित किया ।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम नाश्ते का प्रबंध अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं कहीं ना कहीं आज के दिन कई ऐसे परिवार है जो विभिन्न तरह के आयोजन कर अपने परिवार तक ही सीमित रखते हुए व्यतीत करते हैं। वहीं इस जोड़े ने इस दिन को मानव सेवा के नाम समर्पित करते हुए धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों की सेवा की। मानवता का एक मिसाल पेश किया है. जहां आज के इस दिन ऐसे जोड़े के सोच, उनके जज्बे को सलाम करते हैं. साथ ही साथ इस जोड़े को इनके वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना करता है , प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन।
