जमशेदपुर :समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में डीसी साहब को ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव गाड़ी व्यवस्था करने की मांग को लेकर मिला और कहा कि शहरी क्षेत्रों की तरह जमशेदपुर ग्रामीण एवं पंचायत क्षेत्रों में कचरा का जमाव बहुत हो रहा है कचरा जमने के कारण बरसात के समय में पूरा गंदगी रोड पर आ जाता है और इससे अनेक तरह की बीमारी फैलने की आशंका है ग्रामीण क्षेत्रों के जनता के स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए शहरी क्षेत्रों की तरह कचरा उठाओ गाड़ी की व्यवस्था कराने की कृपा करें या पंचायत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में कचरा उठाने एवं कचरा फेंकने की व्यवस्था की जाने कि कृप्या करें, प्रतिनिधिमंडल में JMM नेता सागेन पूर्ति,भूपति सरदार,राजेश सामंत, अखिलेश महतो,सुधाकर लोहरा,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव,मंगल शर्मा,छोटे सरदार, राजकुमार महतो आदि शामिल रहे।
समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में डीसी साहब को ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव गाड़ी व्यवस्था करने की मांग को लेकर मिला
