समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में डीसी साहब को ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव गाड़ी व्यवस्था करने की मांग को लेकर मिला

67

जमशेदपुर :समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में डीसी साहब को ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव गाड़ी व्यवस्था करने की मांग को लेकर मिला और कहा कि शहरी क्षेत्रों की तरह जमशेदपुर ग्रामीण एवं पंचायत क्षेत्रों में कचरा का जमाव बहुत हो रहा है कचरा जमने के कारण बरसात के समय में पूरा गंदगी रोड पर आ जाता है और इससे अनेक तरह की बीमारी फैलने की आशंका है ग्रामीण क्षेत्रों के जनता के स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए शहरी क्षेत्रों की तरह कचरा उठाओ गाड़ी की व्यवस्था कराने की कृपा करें या पंचायत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में कचरा उठाने एवं कचरा फेंकने की व्यवस्था की जाने कि कृप्या करें, प्रतिनिधिमंडल में JMM नेता सागेन पूर्ति,भूपति सरदार,राजेश सामंत, अखिलेश महतो,सुधाकर लोहरा,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव,मंगल शर्मा,छोटे सरदार, राजकुमार महतो आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज : बिरसा नगर में ब्राउन शुगर माफिया अनिकेत तिवारी की गला रेत कर हत्या, पुलिस तहकीकात में जुटी,परिजनों ने किया हंगामा

Wed Sep 1 , 2021
तड़के साढ़े चार बजे हुई हत्या, हत्या के बाद अपराधी भूमिगत पुलिस खोज में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 3 दो हाथी घोड़ा रोड में मछली मार्केट के नजदीक तड़के 4.30 बजे ब्राउन शुगर माफिया 22 साल के अनिकेत तिवारी की […]