जमशेदपुर। शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के द्वारा
एआईडब्लूसी एकेडमिक ऑफ एक्सलेंस स्कूल में निःशुल्क दंत चेकप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे अवध डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने दांतो की खराबी को देखकर प्राथमिक उपचार किया। दांतो को कैसे बेहतर रख सके इसके बारे में छात्रों को बताया । जरूरत मंद 130 छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया।इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या जशबीर कौर गिल ,मुस्कान संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा , महासचिव काउंसलर बिजेंद्र कुमार , कौशलेश तिवारी,राजेश राय के साथ स्कूल की शिक्षिका उपस्थित रही।
एकेडमिक आफ एक्सलेंस स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर संस्था मुस्कान ने लगाया
