पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कई स्थानों पर फहराया तिरंगा

3

जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने गोलमुरी मेन रोड स्थित संपर्क कार्यालय, यशोदानगर विकास समिति, गोविन्दपुर, बारीगोड़ा गोविन्दपुर स्थित संपर्क कार्यालय, बिरसानगर जोन 9 में संपर्क कार्यालय, एकता साहू समाज,भालूबासा, आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बर्मामाइंस, बजरंगनगर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर झंडोत्तोलन कर तिरेंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश निर्माण में हमें अपनी जिम्मेदारियों का सजगतापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। प्राकृति और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर इनकी रक्षा करना भी देशभक्ति है। हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करते हुए देश में नये अवसर पैदा करें, जिससे देश तथा देशवासियों की तरक्की हो सके।
इस दौरान अर्जुन कुमार, शिवजी प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, श्रीराम प्रसाद, शीलू साहू, पप्पू उपाध्याय, अनिल कुमार, भरत बेहरा, नरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत सिंह, ऋषव सिंह, मोहम्मद नौशाद, रेमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अल्पसंख्यक मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति के उपाध्यक्ष वकार अहमद के द्वारा साकची संजय मार्केट में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन किया गया

Wed Jan 27 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति के उपाध्यक्ष वकार अहमद के द्वारा साकची संजय मार्केट में गणतंत्र दिवस पर झंडा तोलन किया गया,इस मौके पर नगर के अध्यक्ष अमीर अली अंसारी ने झंडा तोलन किया और उपस्थित दुकानदार भाइयों को 72 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी […]