जमशेदपुर । टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के क्रीड़ांगन में विशेष खेल आयोजन के तहत झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के खेल- शाखा के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन टिनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित अन्य अतिथियों के साथ गुब्बारा छोड़कर खेल का विधिवत उद्घाटन किए। अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार की बहुत ही अच्छे खेल योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को उभरने का एक अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा पिछले वर्ष मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम राज्य स्तर पर विजेता रहे थे जिसमें पुरस्कार के तौर पर 3 लाख की राशि जीत हासिल किए थे एवं जिले का नाम रोशन किए थे। इस वर्ष भी आशा करते हैं कि दोनों टीम राज्य स्तर में अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बने। प्रतियोगिता में 11 प्रखंड की टीम ने भाग ली। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर प्रखंड और डुमरिया की टीम ने फाइनल खेल खेलने के लिए अपना जगह सुनिश्चित कर लिया है। इस प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल डुमरिया प्रखंड और पटमदा प्रखंड के बीच खेले गए जिसमें निर्धारित समय में दोनों ही टीम बराबरी पर समाप्त हुआ जिससे पेनल्टी शूटआउट इनको पराजित करते हुए डुमरिया टीम ने फाइनल में जगह बनाई, दूसरे सेमीफाइनल के मैच जमशेदपुर प्रखंड की टीम ने धालभूमगढ़ की टीम को पराजित किया इस तरह दोनों टीम फाइनल में जगह बनाते हुए जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में पात्रता हासिल की। यह फाइनल खेल आगामी 15 दिसंबर को खेला जाएगा। दिनांक 14.12.2022 को टीनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान में जिला स्तरीय महिला वर्ग का मैच खेले जाएंगे जो फाइनल में पहुंचेंगे। दिनांक 15.12.2022 को पुरुष एवं महिला वर्ग के टीम का फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में से पोटका के जिला परिषद सदस्य हिरणमय दास, डोम,जुड़ी पंचायत के मुखिया अनीता मुर्मू आदि उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन में वीर प्रताप मुर्मू , पिथो सोरेन, सिद्धू किस्कु, मोना भूमिज, शशिकांत सिंह, अमरनाथ शर्मा संजय कुमार एवं अजय का योगदान रहा।
