कार्यपालक दण्डाधिकारी सविता टोपनो एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 साहिर पाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीवन-दीप डायग्नोस्टिक सेंटर में पी.सी.पी.एन.डी.टी के तहत औचक निरीक्षण किया

135

जमशेफपुर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक दण्डाधिकारी सविता टोपनो एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 साहिर पाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीवन-दीप डायग्नोस्टिक सेंटर में पी.सी.पी.एन.डी.टी के तहत औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बहुत सारी खामियां एवं क्लिनिकल इस्टेबलिस्मेंट एक्ट का उल्लंघन पाया गया। जांचोपरांत टीम ने पाया कि वहां सूचना पट पर अंकित “लिंग जांच नहीं होता हैं” बोर्ड का साईज निर्धारित मापदंडों से कम पाया गया साथ ही बगैर सूचना दिए पुराने अल्ट्रासाउंड मशीन को हटाकर नये अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग किया जा रहा था। इसके बाद जांच टीम ने बाराद्वारी स्थिति हर्ष क्लिनिक का निरीक्षण किया। टीम ने वहां पर निरीक्षण उपरांत सब सही पाया। अल्ट्रासाउंड मशीन सितंबर 2020 से खराब था जिसकी सूचना उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय को ससमय दे दिया था। उक्त निरीक्षण दल में डॉ. अरविंद कुमार लाल, डॉ0 बी0एन0ऊषा, डॉ0 मीना कलुण्डिया, डॉ0 बिमलेश कुमार, डॉ0 लक्ष्मी कुमारी, डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया, डॉ0राजीव लोचन, अधिवक्ता रिंकी तिवारी, निशांत कुमार, पियूष कुमार, पंकज श्रीवास्तव, श्रीमति मीना मुखर्जी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम लगाया

Tue Dec 22 , 2020
जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने माइकल जॉन गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, गोलमुरी में एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम का उद्घाटन किया। कुल 800 लीटर पानी के साथ दो ड्रम जमीन के नीचे लगाए गए थे। निस्पंदन के उद्देश्य से ड्रम के 3/4 वें भाग को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर