महंगाई की मार से आम आदमी का जीना मुहाल क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है-डॉ अजय कुमार

265

जमशेदपुर :कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा, डॉ अजय ने कहा ऐसा लगता है जैसे महामारी के कारण वेतन में कटौती और नौकरी छूटना पर्याप्त नहीं था कि लोगों को अब आवश्यक उत्पादों की बढ़ती कीमतों से निपटना पड़ रहा है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण करना नामुमकिन सा हो गया है।

आज जमशेदपुर में डॉ अजय कुमार के समर्थकों ने बैनर लगाया जिसमें डॉ अजय महंगाई पर मोदी सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। डॉ अजय ने कहा कि यदि आप 2014 से लेकर आज तक आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि देखें तो यह हर भारतीय के लिए अभिशाप बन गया है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल 2014 में 60 रुपये लीटर था, अब 112 है, 2014 में एलपीजी सिलेंडर 414 रुपये था, अब यह 900 रुपये के करीब है, दाल 2014 में 70 रुपये प्रति किलो थी, अब यह 200 के करीब है, 2014 में घी 350 रुपये किलो था, अब 650 रुपये, 2014 में सरसों का तेल 52 रुपये लीटर था, अब 200 रुपये है, दूध 30 रुपये लीटर था, अब 56 रुपये लीटर है, चीनी 22 रुपये किलो 2014 में , अब 50 रुपए, 2014 में अंडा भी 2 रुपए प्रति पीस था, अब 7 रुपए हो गया है।
डॉ अजय ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार 2014 से हमारे लोगों को लूट रही है और सबसे दुखद बात यह है कि वे इस महंगाई को कम करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रविंदर सिंह भाटिया का निधन सिख समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति- रविंदर सिंह रिंकू

Mon Jul 5 , 2021
जमशेदपुर : बीर खालसा दल के पूर्व अध्यक्ष और साकची गुरुनानक स्कूल के सचिव रविंदर सिंह भाटिया का इस तरह हमें छोड़ जाना बेहद ही दुःखद है और सिख समुदाय के लिए कभी न भरने वाली क्षति है। अपने दुःखों को व्यक्त करते हुए बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविन्दर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर