पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 24 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई

6

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 24 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है जिसमें 7 का ठाणे, 2 अहमदाबाद, 1 कतर, 10 का बक्सर का ट्रेवल हिस्ट्री है। 10 संक्रमित टेल्को, 1 बागबेड़ा, 1 बहरागोड़ा, 1 सोनारी, 6 चाकुलिया, 1 मानगो, 2 घाटशिला, 1 पलामू तथा 1 जोजोबेडा के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 18 लोगों को किया गया डिस्चार्ज ।

जमशेदपुर : टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 12 तथा एमजीएम में भर्ती 06 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज हुए लोगों में 1 हलुदबनी, 1 मानगो, 2 टिनप्लेट, 1 चाकुलिया, 5 बहरागोड़ा, 3 डुमरिया, 1 कदमा, 3 गोलमुरी तथा 1 आसनसोल(पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं।

झारखण्ड कोरोना अपडेट

राँची: झारखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है 06 जुलाई सोमवार को सूबे में 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, इनमें जमशेदपुर से 12, रांची से 10, सरायकेला से 04, हजारीबाग से 04, चतरा से 03, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, लातेहार से 01 और पलामू से 01 मरीज शामिल हैं. इन नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 2854 हो गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

39 नये कोरोना + ve मरीजों की पुष्टि, झारखंड में कुल संख्या हुई 2854

Tue Jul 7 , 2020
रांची : झारखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है. 06 जुलाई सोमवार को सूबे में 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें जमशेदपुर से 12, रांची से 10, सरायकेला से 04, हजारीबाग से 04, चतरा से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर