जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड में प्रोपर्टी कारोबारी देवेंद्र चौधरी के घर में 5 दिनों पूर्व हुई 12 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा

4

जमशेदपुर : जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड में प्रोपर्टी कारोबारी देवेंद्र चौधरी के घर में 5 दिनों पूर्व हुई 12 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा आज बुधवार को एसएसपी ने किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को बड़े भाई स्व. राजेंद्र चौधरी का बेटा अविनाश चौधरी ने अंजाम दिया था। इसकी जानकारी छोटा बेटा विशाल को मिल गई थी। इसके बाद दोनों ने रुपये को अपने हिसाब से पचाने का प्रयास किया था। डीएसपी आलोक रंजन और थानेदार नित्यानंद महतो ने जब दोनों भतिजा से पूछताछ की तब वे टूट गए और घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास नकद 10 लाख 15 हजार 500 रुपये बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने सोने का हार, गले का सोने की चेन, एक जोड़ी सोने का टॉप और चांदी का एक ब्रेसलेट बरामद किया है।
घटना के दिन ही जताया था अपनो पर शक
घटना के दिन ही भुक्तभोगी ने अपनों पर शक जाहिर किया था। घटना के बाद भी अपनों ने ही पुलिस को सूचना देकर पहले ही घर पर बुलवा लिया था। इसके बाद पुलिस टीम को इसका आभास हो गया था कि घर का ही कोई भेदी है।
इनकी बनी थी टीम
चोरी की घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर डीएसपी आलोक रंजन, थानेदार नित्यानंद महतो, एएसआई गोपाल पांडेय. आलोक कुमार सिंह और हवलदार रकीब खां की टीम बनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान आंदोलन के समर्थन में AISF राष्ट्रीय आह्वान पर जमशेदपुर में भी एक प्रतिवाद मार्च कर साकची गोल चक्कर पर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया

Wed Dec 2 , 2020
मौके पर मौजूद= मोहम्मद नवाज सिद्दीकी, प्रिंस कुमार सिंह, राजेश कुमार , शाहनवाज चौधरी, पल्लव गोप ,रवि रंजन आदि साथी शामिल थे !! आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के द्वारा देश में चल रहे व्यापक किसान आंदोलन के समर्थन में AISF राष्ट्रीय आह्वान पर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर